Vande Bharat Train In Bihar : गया में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी, खिड़की के टूटे शीशे

Spread the love

बिहार में वंदे भारत ट्रायल ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है. ट्रेन जमशेदपुर टाटा से चलकर गोमो नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन होते हुए गया की तरफ आ रही थी. इसी बीच बंधुआ और टनकुप्पा स्टेशन के बीच शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी.

बिहार: गया में वंदे भारत ट्रायल ट्रेन पर पत्थरबाजी, खिड़की के टूटे शीशे

बिहार के गया में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है. वंदे भारत ट्रायल ट्रेन पर शरारती तत्वों ने पथराव किया. इस घटना में ट्रेन के इंजन से सटे दूसरे कोच की सीट नंबर-4 की खिड़की का शीशा टूट गया है. घटना के दौरान ट्रेन में कोई यात्री नहीं था. इस ट्रेन को 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे.

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन जमशेदपुर टाटा से चलकर गोमो नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन होते हुए गया की तरफ आ रही थी. इसी बीच बंधुआ और टनकुप्पा स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या-455 के पास शरारती तत्वों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी. इसमें इंजन से सटे दूसरे कोच की सीट नंबर-4 की खिड़की का शीशा टूट गया.

जिस कोच की खिड़की के शीशे टूटे हैं, उसका नंबर-24159 है. इस घटना के बाद धनबाद रेल मंडल के कोडरमा आरपीएफ पोस्ट अंतर्गत पहाड़पुर आउटपोस्ट से दल बल के साथ पदाधिकारी और जवानों को जांच के लिए भेजा गया. इस मामले में आरपीएफ ने एफआईआर दर्ज की है. बताया गया है कि उपनिरीक्षक आनंद आलोक रेल सुरक्षा बल पोस्ट गोमो साथ स्टाफ ट्रायल टाटा-पटना-टाटा अप वंदे भारत एक्सप्रेस में गोमो से गया तक के लिए मार्गरक्षण ड्यूटी में तैनात थे. इस दौरान करीब 11:10 बजे बंधुआ टनकुप्पा स्टेशन के बीच ट्रेन पर पत्थर मारे गए. इससे ट्रेन के कोच MC 3-4 के विंडो का आउटर ग्लास ब्रेक हो गया है. इस मामले की जांच चल रही है. पत्थर फेंकने वालों की खोजबीन की जा रही है. वंदे भारत ट्रेन पर इससे पहले भी कई राज्यों में पथराव की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बीते साल अक्टूबर में राजस्थान के भीलवाड़ा में ऐसी ही घटना हुई थी.यहां वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई थी. इससे ट्रेन का शीशा टूट गया था. गमीनत रही थी कि ट्रेन में सवार किसी यात्री को चोट नहीं लगी थी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *