एक मोबाइल में दो स्क्रीन एक साथ, एक Screen पर दो Apps का Use कर सकते हैं आप

Spread the love

नई दिल्ली । एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपका दिन बना सकती है। एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करते हुए बहुत कम यूजर्स को मिनी विंडो सेटिंग की जानकारी होती है। एंड्रॉइड फोन की इस सेटिंग की मदद से यूजर एक समय पर एक ही स्क्रीन पर मेन ऐप को ओपन कर दूसरे काम कर सकता है। होम स्क्रीन पर ऐप को मिनी विंडो पर इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

  1. Android फोन में यूजर्स को मिनी विंडो सेटिंग का ऑप्शन मिलता है।
  2. मिनी विंडो के साथ यूजर होम पेज पर मेन ऐप को इस्तेमाल कर सकता है।
  3. मिनी विंडो फीचर के साथ ऐप को छोटी विंडो में देखा जा सकता है।

कई बार स्मार्टफोन यूजर को एक समय पर एक से ज्यादा ऐप्स इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती है। हालांकि, एक समय पर एक से ज्यादा ऐप्स को इस्तेमाल तो कर सकते हैं लेकिन रिसेंट ऐप्स से फोन की परफोर्मेंस स्लो हो सकती है।इतना ही नहीं, एक ऐप से दूसरे ऐप पर स्विच करना मतलब पिछले ऐप को बैक करना। कैसा हो अगर एक समय पर एक ही स्क्रीन पर मेन ऐप के साथ दूसरे काम भी किए जा सकें। अगर आप एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा करना मुमकिन हो सकता है।

एंड्रॉइड फोन की कौन-सी सेटिंग आएगी काम

एक खास सेटिंग के साथ एक समय पर मेन ऐप के साथ फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।दरअसल, हम यहां स्मार्टफोन की मिनी विंडो सेटिंग की बात कर रहे हैं।

एंड्रॉइड फोन में मिलने वाली इस सेटिंग का का इस्तेमाल आप भी अपनी जरूरत के समय कर सकते हैं।

क्या है स्मार्टफोन की मिनी विंडो सेटिंग

मिनी विंडो सेटिंग के साथ फोन का मेन ऐप होम स्क्रीन पर एक छोटी विंडो के साथ ओपन होता है। इस छोटी विंडो पर ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, बिना बैक बटन पर प्रेस किए फोन पर दूसरे कामों को भी किया जा सकता है।

स्मार्टफोन की मिनी विंडो सेटिंग को ऐसे करें इस्तेमाल

  • स्मार्टफोन की मिनी विंडो ऐप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले फोन में मेन ऐप को ओपन करना होगा।
  • अब फोन के को रिसेंट ऐप्स में रन होने के लिए बैक करना होगा।
  • रिसेंट ऐप्स से ऐप के टॉप कॉर्नर पर दो डॉट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां mini window का ऑप्शन नजर आने पर इस ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • ऑप्शन पर टैप करने के साथ ही मेन ऐप को होम पेज पर एक छोटी से विंडो में देख सकते हैं।

फोन में दूसरे कामों को करते हुए इस स्क्रीन को हाथ से ड्रैग कर होम पेज पर कहीं भी सेट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *