पहेली जवाब, 20 सवाल जवाब पहेली, Question answer Puzzle, IQ test

Spread the love
  1. मैं हर किसी के अंदर होता हूं पर मुझे कोई पसंद नहीं करता, बताओ मैं कौन हूं.? उत्तर– गुस्सा, क्रोध
  2. ऐसा काम बताओ जो आदमी एक बार करता है और औरत रोज करती.? उत्तर– मांग में सिन्दूर
  3. ऐसी कौन सी चीज है जिसे बनाने वाला बनाकर बेच देता है  और उसे खरीदने वाला इस्तेमाल नहीं करता और जो इस्तेमाल करता है उसे पता नहीं होता.? उत्तर– कफन
  4. मुर्गी अंडा देती है गाय दूध देती है ऐसा कौन है जो अंडा और दूध दोनों देता है.? उत्तर– दुकानदार
  5. लड़की को घर छोड़ने पर ससुराल मिलता है, भाई छोड़ो तो देवर मिलता है, बहन छोड़ो तो ननंद, मां बाप छोड़ो तो सास ससुर मिलते हैं, ऐसा क्या छोड़ती है जिससे उसे पति मिलता है.? उत्तर– कुंवारापन
  6. ऐसी कौन सी चीज है जो पढ़ने लिखने के काम में आती है लेकिन वह कॉपी या पैन नहीं है.? उत्तर – चस्मा  
  7. ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमें ताला और चाबी दोनों आते हैं ? उत्तर– lockey , lock+key
  8. ऐसी कौन सी चीज है जिसके पास पंख नहीं है फिर भी उड़ती है? उत्तर– पतंग
  9. क्या है जो हमारे पास ही होती हैं लेकिन हम उसे पकड़ नहीं सकते.? उत्तर– परछाई
  10. वह क्या है जो औरत दिखाकर चलती है और आदमी छुपा कर चलता है.? उत्तर– पर्स
  11. वह क्या है जिसे आगे से भगवान ने बनाया पीछे से इंसान ने.? उत्तर– बेलगाड़ी
  12. ऐसी कौन सी चीज है जिसको बहुत खराब माना जाता है फिर भी लोग उसको पीने की सलाह देते हैं.? उत्तर– गुस्सा
  13. वह कौन है जो आपका माल भी रख लेता है और आपसे पैसे भी लेता है.? उत्तर– नाई
  14. वह कौन सी चीज है जो सिर्फ बोलने से ही टूट जाती है.? उत्तर– खामोशी
  15. आदमी की वह कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती रहती है.? उत्तर– उम्र
  16. वह क्या है जो हमें एक जगह से दूसरी जगह ले जाती है और अपनी जगह से भी नहीं हिलती.? उतर – सड़क
  17. ऐसी कौन सी चीज है जिसकी परछाई (छाया) नहीं पड़ती.? उतर– सड़क
  18. वह कौन सा नंबर है जो उल्टा या सुलटा दोनों तरफ एक जैसा ही दिखेगा.? उत्तर-1961
  19. हरी थी मन भरी थी राजाजी के बाग में दुशाला ओढ़े खड़ी थी बताओ मैं कौन हूं.? उत्तर –   भुट्टा। 
  20. हरी झंडी लाल कमान तोबा तोबा करे इंसान बताओ क्या है? उत्तर –   मिर्ची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *