Bomb in Akasa Airline : अकासा एयर फ्लाइट में बम की धमकी, वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान की इसरजेंसी लैंडिंग

Spread the love

मुंबई से उड़ान भरने वाले अकासा एयरलाइन के एक विमान में शुक्रवार को बम होने का धमकी भरा संदेश मिलने के बाद उसे वाराणसी हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया. विमानन कंपनी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.     

मुंबई/वाराणसी मुंबई से उड़ान भरने वाले अकासा एयरलाइन के एक विमान में शुक्रवार को बम होने का धमकी भरा संदेश मिलने के बाद उसे वाराणसी हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया. विमानन कंपनी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

एयरलाइन के मुताबिक, विमान में 166 लोग सवार थे. इनमें 159 यात्री, एक नवजात शिशु और चालक दल के छह सदस्य थे. एयरलाइन ने कहा कि उड़ान संख्या क्यूपी 1498 के कैप्टन को वाराणसी हवाई यातायात नियंत्रक से आपात स्थिति की चेतावनी प्राप्त हुई और सभी जरूरी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए विमान को वाराणसी में सुरक्षित रूप से उतार लिया गया.

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे, अकासा एयर को सोशल मीडिया पर, (विमान में) बम होने का धमकी भरा संदेश मिला. हमने मुंबई में स्थानीय पुलिस को सूचित किया और प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की.’’ उन्होंने बताया कि एयरलाइन ने बम की धमकी के बारे में उन सभी 16 हवाई अड्डों को सूचित किया, जहां से उसकी उड़ानें परिचालित होती हैं.

आपात स्थिति की चेतावनी मिली

वाराणसी हवाई अड्डे के निदेशक पुनीत गुप्ता ने कहा कि एक गहन सुरक्षा जांच के बाद कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया गया और विमान को सुरक्षित घोषित किया गया. एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘29 सितंबर 2023 को मुंबई से वाराणसी के लिए उड़ान भरने वाली अकासा एयर की उड़ान क्यूपी 1498 को हवाई यातायात नियंत्रक से आपात स्थिति की चेतावनी मिली. कैप्टन ने सभी जरूरी प्रक्रिया का पालन किया और वाराणसी में इसे सुरक्षित रूप से उतारा.’’

कैप्टन ने ATC से बात की

इसके बाद विमान के दोनों कैप्टन ने ATC से बात की। इमरजेंसी प्रोसिजर को फॉलो करते हुए सेप्रेट रनवे पर विमान को सुरक्षित उतारा गया। विमान के लैंड होते ही यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया। इसके बाद CISF और बम निरोधक दस्ता टीम विमान में दाखिल हुई। अंदर गहनता से तलाशी ली गई।

करीब 1 घंटे तक चली तलाशी में विमान के अंदर से कोई भी विस्फोटक सामान नहीं मिला। जांच के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। दो घंटे की देरी से अकासा एयरलाइंस का विमान 80 यात्रियों को लेकर मुंबई के लिए रवाना हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *