Elvish Yadav की बढ़ी मुश्किलें, मिल गए दो कोबरा सांप

Spread the love

फरीदाबाद स्थित गांव में सांप रखने से ट्रांसपोर्टेशन के दौरान पुलिस और वन विभाग का खतरा नहीं होता है। ​​रिकवर किए गए दोनों सांप वन विभाग को सौंप दिए गए हैं। इनका मेडिकल कराकर जंगल में छोड़ा जाएगा। ये सांप रेव पार्टी में ले जाने के लिए तस्करी करके यहां लाए गए थे।

नोएडा: रेव पार्टियों में नशे के लिए सांपों का जहर इस्तेमाल होने के मामले में 24 घंटे का राहुल का रिमांड शुक्रवार दोपहर 12 बजे पूरा हो गया। रिमांड के बाद नोएडा पुलिस ने राहुल को जेल भेज दिया। इन 24 घंटों में नोएडा पुलिस आरोपी को अपने साथ हरियाणा के फरीदाबाद स्थित एक गांव लेकर गई थी। वहां से पुलिस ने दो कोबरा सांप बरामद किए।

जानकारी के मुताबिक, गांव में राहुल यादव का वेयरहाउस था, बदरपुर से सांप लाकर वह यहां रखता था। बताया जा रहा है कि इस गांव से सिंगर फाजिलपुरिया का भी नाता है। हालांकि नोएडा पुलिस इस पर कुछ भी बोलने से बच रही है। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद राहुल को कड़ी सुरक्षा में लुक्सर जेल भेज दिया गया।

राजस्थान, झारखंड कई राज्यों में कनेक्शन
दावा है कि पूछताछ के दौरान राहुल ने बताया कि कुछ सांप बदरपुर के गांव में नहीं मिलते तो उन्हें राजस्थान, झारखंड और अन्य राज्यों से लाकर सीधे इस गांव में रखते थे। राहुल ने बताया था कि उसने अधिकतर पार्टी फाजिलपुर गांव में की हैं।

कौन निकालता था सांपो का जहर?
सांपों का जहर राहुल के गिरोह के लोग निकालते थे। वहीं, रिमांड पर लिए गए राहुल का पुलिस एल्विश यादव से आमना सामना नहीं करा पाई है। पुलिस अधिकारियों ने पूर्व में दावा किया था कि राहुल को रिमांड पर लेकर एल्विश से उसका आमना-सामना कराया जाएगा।

एल्विश और फाजिलपुरिया भी शामिल?
चर्चा है कि अभी तक की जांच के दौरान एल्विश के खिलाफ कोई ठोस सबूत पुलिस को नहीं मिला है। पुलिस तकनीकी सबूत और सर्विलांस के आधार पर एल्विश और फाजिलपुरिया की संलिप्तता के बारे में सबूत जुटाने का प्रयास कर रही है।

डायरी से खुलेंगे सारे राज
राहुल की निशानदेही पर पुलिस ने जो डायरी बरामद की है उसमें कई नाम व पते कोड भाषा में हैं। पुलिस इसे डिकोड कर रही है। मोबाइल की कॉल डिटेल में भी एल्विश का सपेरों से सीधा संपर्क सामने नहीं आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *