NEET-PG परीक्षा, अब 11 मई को

Spread the love

NEET-PG Exam Date Changed: NEET-PG परीक्षा की तारीख में बदलाव, अब SHRESHTA-NETS Exam 11 मई को

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर नीट पीजी की परीक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है। यह परीक्षा पहले सात जुलाई को होनी थी अब इसे 23 जून को आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने इस बारे में एक अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है।

भारतीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी है। चुनावों का असर इस बीच होने वाली कई बड़ी परीक्षाएं पर भी पड़ रहा है। इस लिस्ट में नीट यूजी और आईसीएआई सीए जैसी बड़ी परीक्षाएं शामिल हैं। वहीं, आज नीट पीजी को लेकर राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने बड़ा अपडेट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर नीट पीजी की परीक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है। यह परीक्षा पहले सात जुलाई को होनी थी अब इसे 23 जून को आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने इस बारे में एक अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है।

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि NEET PG के लिए पात्र बनने के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की कट-ऑफ तारीख अपरिवर्तित रहेगी। यह तारीख 15 अगस्त है। आयोग ने यह भी बताया है कि परीक्षा के नतीजे 15 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। वहीं शैक्षणिक सत्र 16 सितंबर से शुरू होगा।

गौरतलब है कि इस परीक्षा का कार्यक्रम एक बार पहले भी बदला जा चुका है। पहले नीट पीजी 2024 परीक्षा तीन मार्च को होने वाली थी। उसे पुनर्निर्धारित कर सात जुलाई 2024 किया गया था अब लोकसभा चुनाव के चलते एक बार फिर इसकी तिथि में बदवाल किया गया है। 
इस बीच, श्रेष्ठा नेट्स-2024 (SHRESHTA (NETS) की परीक्षा अब 11 मई, 2024 को होगी। इससे पहले राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने 12 मार्च, 2024 को सार्वजनिक सूचना जारी कर बताया था कि भारत के कुछ राज्यों में चुनावों के कारण 24 मई, 2024 को परीक्षा होगी। चुनाव के कारण अब श्रेष्ठा 2024 परीक्षा 11 मई, 2024 को ही कराई जाएगी।

नीट यूजी परीक्षा
नीट यूजी की परीक्षा भी लोकसभा चुनावों के बीच होगी। नीट यूजी की परीक्षा 05 मई को निर्धारित है। हालांकि, एनटीए ने नीट यूजी के शेड्यूल में किसी बदलाव की घोषणा नहीं की है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) एक ही पाली में आयोजित की जाती है। एनटीए ने नीट परीक्षा के लिए मूल कार्यक्रम को बनाए रखने का निर्णय लिया है।अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *