दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब पुल पर ट्रायल

Spread the love

Chenab Rail Bridge : दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर ट्रायल Train, 359 मीटर ऊपर बना है चिनाब रेल पुल

(फोटो-x.com@ashwinivaishnaw)

Indian Railways: चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर आज ट्रायल ट्रेन चलाई गई. रेल मंत्री अश्विनी वैश्नव ने चिनाब रेल पुल से गुजरती हुई ट्रेन का खूबसूरत वीडियो शेयर किया है.

दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेल ब्रिज पर चली ट्रायल ट्रेनसंगलदान से रियासी तक पहली ट्रायल ट्रेन सफलरेल मंत्री ने ट्रायल ट्रेन का शेयर किया वीडियो. देश की सबसे महत्वपूर्ण रेल प्रोजेक्ट उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) को लेकर काम जारी है. विश्‍व का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज (Chenab Rail Bridge) कश्‍मीर में बन चुका है. जल्‍द ही इस पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा. इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैश्नव ने चिनाब रेल पुल से गुजरती हुई ट्रेन का खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. अश्विनी वैश्नव ने पोस्ट में लिखा, ”संगलदान से रियासी तक आज पहली ट्रायल ट्रेन सफलता पूर्वक चलाई गई, जिसमें चिनाब ब्रिज को पार करना भी शामिल है. यूएसबीआरएल के लिए सभी निर्माण कार्य लगभग समाप्त हो चुके हैं, केवल टनल नंबर-1 आंशिक रूप से अधूरी है.”

साल के अंत तक पूरा होगा USBRL प्रोजेक्ट
उधमपुरा श्रीनगर बारामूला रेल लिंक प्रोजेक्ट इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है. इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन 20 फरवरी, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था.

चिनाब नदी से लगभग 359 मीटर ऊपर बना है चिनाब रेल पुल
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब नदी से लगभग 359 मीटर ऊपर बना है. चिनाब रेल पुल के निर्माण में कुल 30,000 मीट्रिक टन स्टील का उपयोग किया गया है. इस पुल का निर्माण 1486 करोड़ की लागत से किया गया है. यह 260 किमी प्रति घंटे तक की हवा की गति का सामना कर सकता है. इस ब्रिज का निर्माण उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना के तहत किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *