Amroha Rail Accident : अमरोहा में मालगाड़ी के 10 डिब्बे पलटे, मच गई चीखपुकार

Spread the love

Amroha Rail Accident: Goods train overturned Amroha with blast, people nearby started screaming, see pictures

मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी अमरोहा रेलवे स्टेशन के नजदीक पलट गई। मालगाड़ी के पलटने के दौरान जोरदार धमाका हुआ। इससे आसपास रहने वाले लोगों में चीखपुकार मच गई है। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

Amroha Rail Accident: Goods train overturned Amroha with blast, people nearby started screaming, see pictures

कई ट्रेनों को रोक दिया गया है। हादसे के बाद मालगाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मालगाड़ी के 10 डिब्बे पलटे हैं। जिसमें दो डिब्बों में केमिकल भरा हुआ है, जबकि आठ डिब्बे खाली बताई जा रहे हैं। 

Amroha Rail Accident: Goods train overturned Amroha with blast, people nearby started screaming, see pictures

तेज धमाके के साथ हादसा हुआ तो स्थानीय लोगों के होश उड़ गए। रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जबकि दिल्ली और मुरादाबाद की तरफ से आने वाली दर्जनों ट्रेन प्रभावित हो गई हैं। 

मालगाड़ी पलटने का मैसेज फ्लैश होते ही रेलवे विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया। तुरंत ही रेलवे और जीआरपी मौके पर पहुंच गई। मालगाड़ी अप लाइन पर थी। जबकि पलटने के बाद डाउन लाइन पर मालगाड़ी के डिब्बे बिखर गए हैं। अधिकारियों को आने का सिलसिला शुरू हो गया है। मालगाड़ी पलकने का हादसा कैसे हुआ, ये अभी स्पष्ट नहीं है. अमरोहा में हादसा होने के बाद दिल्ली से मुरादाबाद आने वाले सभी ट्रेनों को रास्ते में रोक दिया गया है। मौके पर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं। उन्होंने रेलवे अधिकारियों से इस बारे में बातचीत की है. मुरादाबाद मंडल के रेलवे अधिकारी अभी इस हादसे के बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। अमरोहा के स्थानीय प्रशासन ने बताया कि आसपास के लोगों को मौके पर हटाया जा रहा है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *