कर्नाटक चुनाव: अपने ही फैसले से फंसी कांग्रेस

Spread the love

कर्नाटक के हर मंदिर में भाजपा करवाएगी हनुमान चालीसा का पाठ

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा मंगलवार को जारी किया गया घोषणापत्र अब कांग्रेस पार्टी के लिए आफत बन चुका है। इस घोषणापत्र में कांग्रेस ने कहा था कि उनकी पार्टी यदि कर्नाटक में आती है तो बजरंग दल और पीएफआई जैसे कई संगठनों को बैन कर दिया जाएगा। इस घोषणापत्र के बाद से ही बजरंग दल कांग्रेस से खफा है। बजरंग दल ने कई जगह विरोध-प्रदर्शन कर कांग्रेस का सिरदर्द बढ़ा दिया है। इधर बजरंग दल पर बैन लगाने के वादे के विरोध में भाजपा भी हमलावर हो चुकी है. भाजपा ने ऐलान किया है कि वह कर्नाटक के हर मंदिर, ग्राम पंचायत में हनुमान चालीसा का पाठ करेगी. 4 मई को शाम 7 बजे कर्नाटक के हर मंदिर, ग्राम पंचायत, शहरी इलाके में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा.

इधर कांग्रेस के नेता भी इस फैसले के खिलाफ दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बजरंग दल पर बैन लगाने के फैसले को लेकर पार्टी से सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि ‘जहरीला ‘सांप’ अभी तक ‘गले’ में पड़ा हुआ है, बजरंग बली को ‘छेड़ने’ की क्या जरूरत थी…?’ पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी पार्टी के फैसले पर सवाल उठाए. कमलनाथ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही कह चुका है कि अगर कोई संस्था या व्यक्ति सामाजिक विवाद पैदा करता है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. रिपोटर्स ने कांग्रेस के घोषणापत्र और बजरंग दल को बैन करने को लेकर कमलनाथ से स्पष्ट तरीके से सवाल किया. इस पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और जनता पहले से ही कह रही है कि जो भी समाज में नफरता फैलाए या विवाद करवाए, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *