8 JUNE वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे : दिमाग में बन रही है कैंसर की गांठ, ये संकेत मिलते ही तुरंत भागें अस्पताल

Spread the love

आज पूरी दुनिया में वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे मनाया जा रहा है, दिमाग में गांठ बनना एक खतरनाक और जानलेवा बीमारी है, इसका पहला संकेत बहुत कॉमन है, इसे इग्नोर न करें।

आज यानी 8 जून को वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे (World Brain Tumor Day) मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य इस बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाना है। ब्रेन ट्यूमर या ब्रेन कैंसर दिमाग या उसके आसपास कैंसर सेल्स बढ़ने लगती हैं। ब्रेन ट्यूमर दिमाग में शुरू हो सकता है, जिसे प्राइमरी ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है। कभी-कभी कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों से दिमाग में फैलता है, जिसे सेकेंडरी ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है, जिसे मेटास्टेटिक ब्रेन ट्यूमर भी कहा जाता है।

, ब्रेन ट्यूमर का आकार बहुत छोटे से लेकर बहुत बड़े तक हो सकता है। ब्रेन ट्यूमर की पहचान पीड़ित को महसूस होने वाले लक्षणों से हो सकती है। ब्रेन ट्यूमर का इलाज क्या है? ब्रेन कैंसर का इलाज ट्यूमर के प्रकार, साथ ही इसके आकार और स्थान पर करता है। इसके उपचार में सर्जरी और रेडिएशन थेरेपी का सहारा लिया जाता है।

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण

ब्रेन ट्यूमर के संकेत और लक्षण ब्रेन ट्यूमर के साइज और जगह पर निर्भर करते हैं। लक्षण इस बात पर भी निर्भर हो सकते हैं कि ब्रेन ट्यूमर कितनी तेजी से बढ़ रहा है, जिसे ट्यूमर ग्रेड भी कहा जाता है। इसके सामान्य संकेतों और लक्षणों में शामिल हैं:

  • सिर दर्द
  • मतली या उलटी
  • धुंधली दृष्टि, दोहरा दिखना
  • एक हाथ या एक पैर का काम नहीं करना
  • बैलेंस नहीं बना बना पाना
  • बोलने में परेशानी
  • उलझन महसूस होना
  • याददाश्त की समस्या
  • व्यवहार में बदलाव होना
  • सुनने में परेशानी होना
  • चक्कर आना

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण

सिरदर्द ब्रेन ट्यूमर का सबसे पहला और बड़ा लक्षण

सिरदर्द ब्रेन ट्यूमर का सबसे आम लक्षण है। ब्रेन ट्यूमर वाले लगभग आधे लोगों में सिरदर्द होता है। सिरदर्द तब हो सकता है जब एक बढ़ता हुआ ब्रेन ट्यूमर उसके आसपास स्वस्थ कोशिकाओं पर दबाव डालता है। या ब्रेन ट्यूमर मस्तिष्क में सूजन पैदा कर सकता है जिससे सिर में दबाव बढ़ जाता है और सिरदर्द होता है। यह दर्द सबसे ज्यादा सुबह होता है जब आप सोकर उठते हैं। हालांकि यह कभी भी हो सकता है। कई बार दर्द इतना भयंकर होता है कि आप नींद से जाग सकते हैं। ब्रेन ट्यूमर में होने वाला सिरदर्द खांसने या खिंचाव करने पर और बढ़ जाता है। ब्रेन ट्यूमर वाले लोग अक्सर बताते हैं कि सिरदर्द स्ट्रेस जैसे होता है जबकि कुछ लोग कहते हैं कि सिरदर्द माइग्रेन जैसा लगता है।

ब्रेन ट्यूमर को रोकने के उपाय और जांच

ब्रेन ट्यूमर को रोकने का कोई उपाय नहीं है। अगर आपको ब्रेन ट्यूमर हो जाता है, तो इलाज ही इसे रोकने का एकमात्र उपाय है। इसके टेस्ट में एक इमेजिंग टेस्ट शामिल हो सकता है। इसके अलावा सीटी-स्कैन, एमआरआई-स्कैन, पीईटी सीटी-स्कैन या एक न्यूरोलॉजिकल टेस्ट किए जा सकते हैं।

ब्रेन ट्यूमर का इलाज

ब्रेन ट्यूमर का इलाज इसके साइज, स्थान और गंभीरता के आधार पर अलग-अलग हो सकता है। डॉक्टर और एक्सपर्ट आमतौर पर ब्रेन ट्यूमर के इलाज में ऑपरेशन, रेडिएशन थेरेपी, कीमोथेरपी, लेजर थेरेपी, अल्टरनेटिंग इलेक्ट्रिक फील्ड थेरेपी आदि का इस्तेमाल करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *