लाठी-कांड के बाद अब FIR : बीजेपी नेता सम्राट चौधरी समेत 59 बीजेपी नेता और 100 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Spread the love

इनपर पुलिस के साथ मारपीट और पत्थरबाजी का आरोप है

Bihar lathi charge: दौड़ाए गए, लाठियां खाईं और अब मुकदमा... 59 BJP नेताओं पर FIR दर्ज

पटना . गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां भाजी. बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता चोटिल हो गए. जहानाबाद जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह की लाठीचार्ज के बाद हुई भगदड़ में मौत हो गई. जिसके बाद बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को हत्या के लिए जिम्मेदार बताया और बदला लेने की बात कही. इधर बीजेपी नेताओं के खिलाफ पटना में मुकदमा दर्ज हुआ है. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा समेत 59 बीजेपी नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

बीजेपी के बड़े नेताओं का FIR में नाम

विधानसभा मार्च में शामिल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री रेनू देवी, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन, सांसद सुशील कुमार सिंह, सांसद रामकृपाल यादव, पूर्व मंत्री नितिन नवीन, पूर्व मंत्री मंगल पांडे समेत 59 बीजेपी नेताओं और 100 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मजिस्ट्रेट के बयान केस दर्ज किया गया है. बीजेपी नेताओं के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. बीजेपी नेताओं के खिलाफ प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर हंगामा करने, सरकारी काम में बाधा डालने के साथ पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट उनपर हमला और पत्थरबाजी का आरोप लगाया गया है.

शिक्षकों के समर्थन में बीजेपी का मार्च

दरअसल गुरुवार को नई शिक्षक नियमावली के खिलाफ नियोजित शिक्षकों के समर्थन में, रोजगार और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर बीजेपी पटना में विधानसभा मार्च कर रही थी. ये मार्च गांधी मैदान से शुरू होकर डाकबंगला चौराहा के रास्ते विधानसभा की तरफ जा रहा था. इस दौरान डाकबंगला चौराहा पर पुलिस ने इन्हें रोका और जब बीजेपी नेता-कार्यकर्ता नहीं रूके तो उनपर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया.

सबको पुलिस ने दौड़ाकर पीटा

गुरवार को ये नेता जब हजारों कार्यकर्ता के साथ विधानसभा मार्च के लिए निकले थे तब पुलिस डाकबंगला चौराहा पर उनपर जमकर लाठियां भांजी, पुलिस ने उनके मार्च को रोकने के लिए उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. क्या नेता क्या कार्यकर्ता सबपर पुलिस ने लाठियां भांजी, बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इसके साथ ही पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले भी दागे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *