कर्नाटक मंदिरों में अब मोबाइल मना

Spread the love

कर्नाटक के मंदिरों में मोबाइल फोन की नो एंट्री, सरकार ने लगाया प्रतिबंध

कर्नाटक सरकार ने कहा कि मंदिरों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल से अन्य भक्तों और कर्मचारियों को परेशानी होती है। इस मुद्दे पर पहले भी चर्चा हुई थी, लेकिन अब औपचारिक तौर पर इस पर रोक लगा दी गई है

कर्नाटक के मंदिरों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य के मंदिरों में अब मोबाइल फोन ले जाने पर बैन लगा दिया गया है। केदारनाथ मंदिर के बाद अब कर्नाटक सरकार ने भी सभी हिंदू मंदिरों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसे लेकर आज आदेश जारी किया गया है। मंदिरों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध तमिलनाडु के मंदिरों में भी है।

सरकार ने क्या कहा?

सरकार ने कहा कि मंदिरों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल से अन्य भक्तों और कर्मचारियों को परेशानी होती है और कहा कि सभी भक्तों को मंदिरों में अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ करने होंगे। मंदिरों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध तमिलनाडु के मंदिरों में भी है। वहां भी इसी तरह के नियम का पालन किया जाता है। इस मुद्दे पर पहले भी चर्चा हुई थी, लेकिन अब औपचारिक तौर पर इस पर रोक लगा दी गई है। भक्तों और कर्मचारियों को मंदिरों के अंदर फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।   

केदारनाथ में ना मोबाइल फोन और ना ही रील्स
बता दें कि ऐसा ही फैसला उत्तराखंड में बद्रीनाथ-केदरानाथ मंदिर समिति ने भी लिया है। अब केदारनाथ परिसर में भी मोबाइल ले जाने पर बैन लग गया है। इस फैसले के बाद श्रद्धालु ना ही तस्वीर और ना ही वीडियो ले सकेंगे।  इस मामले में मंदिर समिति काफी वक्त से विचार कर रही थी, जिसके बाद अब ये फैसला लिया गया है।

केदारनाथ में मोबाइल फोन की नो एंट्री

हाल में कई विवादास्पद वीडियो के कारण चर्चा में रहे केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन लेकर प्रवेश करने, फोटो लेने और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मंदिर की व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने इस संबंध में मंदिर परिसर में जगह-जगह बोर्ड लगा दिए हैं।

court

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *