अब Train में होगी ‘भरपेट-यात्रा’

Spread the love

Train के General Coach में सफर करने वालों के लिए Good News

अब से बस 23 रुपए में हो जाएगी भरपेट यात्रा, अब से आप जनरल कोच में 20 रुपए में खाना और 3 रुपए में पानी खरीद सकते हैं। जानिए क्या है ट्रेन का ये नया नियम और  क्या-क्या मिलेगा खाना। 

railway news for general coach now you will get 20 rupees food and 3 rupees water bottle in train

देश में हजारों-करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं, और इसमें कई यात्रियों की संख्या एसी क्लास से जाती है। जिसमें खाने-पीने से लेकर हर तरह की सुविधाएं शामिल हैं। वहीं अगर बात करें जनरल क्लास की, तो यात्री इसमें भी एसी क्लास से भी काफी ज्यादा संख्या में सफर करते हैं। लेकिन एसी क्लास की तरह इस क्लास में ऐसी कोई सुविधा नहीं मिलती।

इसी को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है, अब से जनरल कोच में सफर करने वाले यात्री मात्र 20 में भरपेट खाना खरीद सकते हैं और साथ में आपको 3 रुपए की भी बोतल मिल जाएगी। इसकी पहल बता दें, उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा शुरू की गई। अगर आप अभी में ट्रेन से सफर करने वाले हैं, तो जरा ये जानकारी अच्छे से पढ़ लें।

​20 रुपए में मिलेगी पूड़ी, सब्जी और आचार का पैकेट​

जी हां, अगर आप जनरल कोच में सफर कर रहे हैं, तो आपको 20 रुपए में एक बढ़िया खानपान मिल जाएगा। इसमें आपको पूड़ी, सब्जी और आचार का पैकेट यात्रियों को मिलेगा. इसमें 7 पूड़ी, 150 ग्राम सब्जी और अचार दिया जाएगा। मतलब अब आपको पूरे सफर में खाली पेट सफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें, फुलेरा, रेवाड़ी, अजमेर, आबू रोड, नागौर, जयपुर, अलवर, उदयपुर जैसे उत्तर पश्चिम रेलवे स्टेशनों में ये सुविधा दी जा रही है।

​रेलवे के इकोनॉमी मील में क्या-क्या दिया जाएगा ​

मील टाइप 1 में 20 रुपए में आपको पूड़ी, सब्जी और अचार दिया जाएगा, वहीं मील टाइप 2 भी है, जिसमें स्नैक्स मील (350 ग्राम) होगा इसकी कीमत 50 रुपए रहेगी। 50 रुपए के स्नैक्स मील में राजमा-चावल, खिचड़ी, कुल्छे-छोले, छोले-भटूरे, पावभाजी या मसाला डोसा जैसी चीजों में आप अपनी पसंद का कुछ भी ले सकते हैं। यही नहीं, यात्रियों के लिए 200 मिलीलीटर पैकेज्ड बंद पानी के ग्लास भी दिए जाएंगे, जिनकी कीमत 3 रुपए रहेगी।

​देरी से आई ट्रेन में यात्रियों को मिलता है लाभ ​

क्या आप ये बात जानते हैं, ट्रेन देरी से आती है तो यात्रियों को खाना-पीना सब फ्री में दिया जाता है? जी हां, अगर आपकी 2 घंटे या उससे ज्यादा लेट प्लेटफॉर्म पर आती है तो सफर करने वाले यात्रियों को फ्री में खाना दिया जाता है। याद रहे, एक्सप्रेस ट्रेन या लोकल ट्रेन में सफर करने वालों को ये सुविधा नहीं दी जाती। ये सुविधा शताब्दी, राजधानी या दुरंतो एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में मिलती है।

​ट्रेन में मिलने वाली अन्य सुविधाएं ​

ट्रेन में ऊपर बताई गई सुविधाओं के अलावा कई और फैसिलिटीज भी यात्रियों को दी जाती हैं, जैसे व्हील चेयर, होम डिलीवरी सर्विस, फर्स्ट एड, मेडिकल फैसिलिटीज, सेफ लॉकर रूम्स, यहां आप अपना किसी भी तरह का सामान लॉक करवा सकते हैं। इसमें व्हील चेयर की भी सुविधा दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *