Bihar में ‘बे-लगाम’ Crime : वैशाली में दिनदहाड़े बैंक डकैती, एक करोड़ से अधिक कैश लूटकर हो गए फरार

Spread the love

रोजना की तरह मंगलवार को भी AXIS बैंक में कामकाज चल रहा था। इसी बीच करीब आधा दर्जन अपराधी हथियार के बल पर घुस गए।

बैंक स्टाफ और ग्राहकों बंधक लिया। चंद मिनट में बैंक लॉकर और कैश काउंटर पर रखे एक करोड़ से अधिक की रकम लेकर फरार हो गए।  

Bihar News: Daylight bank robbery in Vaishali, criminals entered Axis Bank branch, looted crores of rupees, Ha

वैशाली में दिनदहाड़े बैंक डकैती हुई है। मंगलवार सुबह रोजना की तरह समय पर एक्सिस बैंक खुली।करीब आधा दर्जन अप राधी दिनदहाड़े बैंक में घुसे। इसके बाद हथियार के बल पर करीब एक करोड़ से अधिक कैश लूटकर फरार हो गए। घटना लालगंज थाना के बाजार के निकट एक्सिस बैंक में हुई।

सुबह रोजना की तरह समय पर एक्सिस बैंक खुली। सामान्य रूप से कामकाज चल रहा था। इसी बीच साढ़े 11 बजे करीब आधा दर्जन अपराधी बैंक में घुस गए। हथियारबंद अपराधियों को देखते ही बैंक के स्टाफ दहशत में आ गए। इसके बाद अपराधियों ने बैंक मैनेजर और कैश काउंटर पर मौजूद स्टाफ को बंधक बना लिया।

अपराधियों ने लॉकर और कैश काउंटर पर रखे कैश बैग में भर लिया। इसके बाद फरार हो गए। 

अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी भी दलबल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस बैंक मैनेजर और बैंक स्टाफ से पूछताछ में जुटी है। पुलिस का कहना है कि बैंक लूट की सूचना मिली है। कितने कैश की लूट हुई, इसकी जानकारी ली जा रही है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *