Women’s T20 WC 2024: महिला टी20 WC टूर्नामेंट बांग्लादेश की बजाय UAE में

Spread the love

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन बांग्लादेश में नहीं होगा. अब यह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 3 से 20 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा. आईसीसी ने मंगलवार को पुष्टि की.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश से महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी छीन ली है. आईसीसी ने मंगलवार (20 अगस्त) को नए मेजबान देश का ऐलान किया. अब यह टूर्नामेंट बांग्लादेश की बजाय संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित होगा. महिला टी20 विश्व कप 3 से 20 अक्टूबर तक खेला जाएगा.

ICC ने बयान जारी कर कहा, ‘महिलाओं के सबसे छोटे प्रारूप के मेगा इवेंट का नौवां संस्करण अब संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा. जिसमें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) इस आयोजन का मेजबान रहेगा. महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच यूएई के दो स्थानों दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने एकहा, ‘बांग्लादेश में महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी न करना शर्म की बात है, क्योंकि हम जानते हैं कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) एक यादगार आयोजन कर सकता था.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *