गर्मी, बारिश और ठंड का कॉम्बोपैक बना मौसम

barish
Spread the love

विदर्भ के कुछ हिस्सों में फिर हो सकती है बारिश

  • मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
  • अर्धसत्य संवाददाता। नागपुर।
  • मौसम विभाग ने विदर्भ के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग की वेबसाइट आईएमडी ने विदर्भ के नागपुर, गोंदिया, भंडारा,चंद्रपुर, गढ़चिरोली, अकोला, अमरावती, यवतमाल, बुलढाणा और वाशिम में 26 अप्रैल तक येलो अलर्ट जारी किया है। इन  स्थानों पर कहीं मध्यम और कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

गौरतलब है कि इस वर्ष मौसम भी अजीबोगरीब बना हुआ है। कभी तेज गर्मी पड़ने लगती है तो कभी अचानक आसमान में बादल छा जाते हैं और बारिश होने लगती है। इससे नागरिकों को गर्मी, बारिश और ठंड इन तीनों मौसम का एहसास हो रहा है। बता दें कि अभी शुक्रवार 20 , शनिवार 21 अप्रैल को नागपुर सहित विदर्भ के कई जिलों में बारिश हुई। तेज हवाओं के साथ हुई इस बारिश में कुछ जिलों में भारी नुकसान हुआ है। अनेक नागरिकों के मकान की छतें ढह गई, कहीं पेड़ धराशायी हो गए तो कई किसानों की कृषि उपज का भारी नुकसान हुआ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *