टी20 सीरीज : मीरपुर में 95 रन पर ढेर इंडिया, फिर गेंदबाजों का कमाल, मेजबान को 87 रन पर रोका

Spread the love

भारत और बांग्लादेश महिला टीम के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को मीरपुर में खेला गया

दीप्ति शर्मा बनी 'प्लेयर ऑफ द मैच'. (Deepti Sharma/Instagram)

नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश महिला टीम के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को मीरपुर में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय महिला टीम आठ रन से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के दौरान भारतीय महिला ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा जबर्दस्त लय में नजर आईं. बल्लेबाजी के दौरान तो उनका बल्ला कुछ खास नहीं चला.


उन्होंने सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंद में एक चौका की मदद से महज 10 रन बनाए. लेकिन जब गेंदबाजी की पारी आई तो उन्होंने तीन महत्वपूर्ण विकेट लेते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. भारतीय टीम की जीत में शर्मा के इस उम्दा प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

पारी का आगाज : शैफाली वर्मा ने 14 गेंद में चार चौके लगाये

मीरपुर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाने में कामयाब रही. पारी का आगाज करते हुए शैफाली वर्मा ने 14 गेंद में चार चौके की मदद से सर्वाधिक 19 रन का योगदान दिया. उनके अलावा अमनजोत कौर आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंद में 14 और स्मृति मंधाना 13 गेंद में 13 रन बनाने में कामयाब रही.

भारतीय महिला टीम द्वारा दिए गए 96 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेशी महिला टीम 87 रन पर ढेर हो गई. टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 38 रन का योगदान दिया, लेकिन वो भी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहीं. उनके अलावा मेजबान टीम की अन्य कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सकीं.

पहले बल्लेबाजी करते हुए 95 रन ही बना सकी टीम इंडिया:

मीरपुर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाने में कामयाब रही. पारी का आगाज करते हुए शैफाली वर्मा ने 14 गेंद में चार चौके की मदद से सर्वाधिक 19 रन का योगदान दिया. उनके अलावा अमनजोत कौर आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंद में 14 और स्मृति मंधाना 13 गेंद में 13 रन बनाने में कामयाब रही.

दीप्ति-शैफाली ने चटकाए तीन-तीन विकेट:

भारतीय महिला टीम के लिए गेंदबाजी के दौरान दीप्ति और शैफाली को क्रमशः तीन-तीन विकेट प्राप्त हुए. वहीं मीनू मणि ने दो और बेरेड्डी अनुषा ने एक सफलता प्राप्त की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *