मराठी फिल्म एक्ट्रेस अमृता खानविलकर 16 अगस्त को नागपुर में

Spread the love

महाराष्ट्र राज्य स्तरीय लावणी स्पर्धा में रहेंगी उपस्थि

  • सुरेश भट्‌ट सभागृह में होगा फाइनल राउंड
  • स्पर्धा में शामिल होने की अंतिम तारीख 9 अगस्त

नागपुर। गोलमाल समेत अनेक मराठी फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस अमृता खानविलकर 16 अगस्त को  नागपुर आ रहीं हैं। वह ऑल इंडिया फिल्म एंड टेलीविजन आर्टिस्ट वेलफेयर असोसिएशन की ओर से सुरेश भट्‌ट ऑडिटोरियम में आयोजित महाराष्ट्र राज्य स्तरीय लावणी स्पर्धा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगीं। यह स्पर्धा 16 अगस्त को सुरेश भट्‌ट सभागृह में दोपहर बारह बजे से शुरू होगी। स्पर्धा को तीन समूह में विभाजित किया गया है। पहला ग्रुप 5 से 10 वर्ष के बच्चों का होगा। दूसरा 10 से 16 वर्ष तथा तीसरे समूह में 17 वर्ष से 25 वर्ष के युवा हिस्सा ले सकेंगे। स्पर्धा में शामिल होने की अंतिम तिथि 9 अगस्त 2023 है। इसका सेमीफाइनल राउंड 12 अगस्त को होगा। इसके बाद सुरेश भट्‌ट सभागृह में एक्ट्रेस अमृता खानविलकर की उपस्थिति में फाइनल राउंड होगा। सभी समूहों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे। स्पर्धा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार 8459398236 नंबर पर  संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी www.aifawa.com पर भी उपलब्ध है।

हाईलाइट्स

ग्रुप 1  में 5 से 10 वर्ष तक के बच्चे शामिल होंगे

ग्रुप 2 में  10 से 16 वर्ष  तक के बच्चे शामिल होंगे

ग्रुप 3 में  17 से 25 उम्र के युवा शामिल होंगे

क्या है ऑल इंडिया फिल्म एंड टेलीविजन आर्टिस्ट असोसिएशन

यह असोसिएशन फिल्म और टेलीविजन में काम करनेवाले आर्टिस्ट, टेक्निशयन और अन्य प्रोेफेशनल्स के हित में काम करती है।  फिल्म लाइन में करियर बनाने के उत्सुक युवाओं को बेहतर मार्गदर्शन करती है। इसके डायरेक्टर अनिल सहाने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *