World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने खोला जीत का खाता, आखिरकार श्रीलंका को हराकर रंग में लौटे 5 बार के चैंपियन

Spread the love

श्रीलंका 1996 वर्ल्ड कप के फाइनल के अलावा कभी भी कंगारू टीम को हरा नहीं सकी थी। अब उनका वर्ल्ड कप में बने रहना मुश्किल लग रहा है।

लखनऊ: क्रिकेट के सबसे बड़े मंच पर पहली जीत की तलाश में भटक रही ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को श्रीलंका को हराकर अपना खाता खोल लिया है। दोनों टीमें अपने पहले दो मुकाबले गंवा चुकी थी। ऑस्ट्रेलिया तो 1992 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप के लगातार दो मैच हारी थी। ऐसे में लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम (एकाना) की बैटिंग फ्रैंडली विकेट पर श्रीलंका को अच्छी शुरुआत के बाद कंगारु गेंदबाजों ने सिर्फ 209 रन पर समेट दिया और फिर 35.2 ओवर में पांच विकेट से 88 गेंद रहते जीत दर्ज की। गेंदबाजी में लेग स्पिनर एडम जम्पा ने चार विकेट लिए तो मिचेल मार्श (52) और जोश इंग्लिस (58) ने अर्धशतकीय पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया ने हल किए सारे सवाल
राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में हर टीम को हर टीम से भिड़ना है। पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में भारत ने हराया था तो दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के हाथों शिकस्त मिली थी। दोनों मैचों में कंगारू टीम 200 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सकी थी। इस वर्ल्ड कप में उसका बैटिंग एवरेज 18.80 का रहा था। कागज पर सितारों से सजी ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बैटर फिफ्टी तक नहीं जड़ सका था। टीम की लचर फील्डिंग भी सबसे बड़ी मुसीबत बनी हुई थी। लखनऊ में ही 12 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच कैच टपकाए थे। मगर आज सारी परेशानियां हल होती नजर आई।

जम्पा के बाद मार्श-इंग्लिस का कमाल
आठ ओवर में 47 रन देकर श्रीलंका के चार विकेट झटकने वाले एडम जम्पा की शानदार गेंदबाजी के बाद ओपनर मिचेल मार्श (52) और जोस इंग्लिस (58) ने बढ़िया तरह से मैच फिनिश किया। चौथे ओवर में तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने पहले डेविड वार्नर (11) और फिर स्टीव स्मिथ (0) को एक ही ओवर में आउट कर ऑस्ट्रेलिया को फंसा दिया था। मगर इसके बाद तीसरे विकेट के लिए मार्श और मार्नस लाबुशेन (40) के बीच बढ़िया साझेदारी हुई तभी मार्श रन आउट हो गए, इसके बाद मधुशंका ने लाबुशेन को आउट कर चौथा झटका दिया। जीत में कुछ ही रन बचे थे तब जोश इंग्लिस भी आउट हो हए। मगर नए बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने बढ़िया शॉट्स लगाते हुए अपनी टीम की जीत तय कर दी।
काना स्टेडियम में टला बड़ा हादसा, ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका मैच के दौरान बाल-बाल बचे लोग
श्रीलंका का सफर अब मुश्किल
उधर, अपने नियमित कप्तान दासुन शनाका के इंजर्ड होकर वर्ल्ड कप से बाहर हो जाने के बाद युवा सितारों से सजी श्रीलंका लगातार तीसरा हार नहीं टाल पाई। टॉप बॉलर्स का न होना आज फिर बड़ी परेशानी बनकर उभरा। अपने सलामी बल्लेबाजों कुसल परेरा (78) और पथुम निसंका (61) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच 130 गेंद में 125 रन की साझेदारी के दम पर श्रीलंका ने दमदार शुरुआत की लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद उसकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। लेग स्पिनर एडम जम्पा (47 रन पर चार विकेट) और कप्तान पैट कमिंस (32 रन पर दो विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 43.3 ओवर में महज 209 रन पर ऑलआउट कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *