Horror Marriage : कपल ने रचाई भयानक जगह पर रचाई शादी

Spread the love

अमेरिका के एक कपल ने एक डरावनी जगह पर शादी करके सबको चौंका दिया है. इस जगह का नाम ”फ्रेंच कैटकॉम्ब्स’ है, जो पेरिस में स्थित है. इस जगह को लोग ‘कब्रों का तहखाना’ भी कहते हैं, क्योंकि यहां 60 लाख मुर्दों की हड्डियां और खोपड़ियां रखी हुई हैं.

आजकल शादियां भी डेस्टिनेशन बेस्ड हो गई हैं. एक समय था जब लोग घर में ही शादी-ब्याह का फंक्शन रखते थे और नाते-रिश्तेदारों को बुलाकर खूब एंजॉय करते थे, लेकिन अब जमाना थोड़ा बदल चुका है. अब अधिकतर शादियां या तो किसी मैरिज हॉल में होती हैं या फिर कपल कोई डेस्टिनेशन सेलेक्ट कर लेते हैं. कई बार तो कपल कुछ रोमांचक करने के चक्कर ऐसी जगह का चुनाव का कर लेते हैं कि देख कर मेहमानों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. फिलहाल एक ऐसा ही डेस्टिनेशन वेडिंग चर्चा में है, जिसके बारे में जानकर ही लोग शॉक्ड हैं.

दरअसल, एक अमेरिकी कपल ने फ्रांस के पेरिस में स्थित एक ऐसी डरावनी जगह पर शादी करके सबको चौंका दिया है, जिसे ‘कब्रों का तहखाना’ कहा जाता है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कपल ने हैलोवीन के मौके पर शादी की है और वीडियो, तस्वीरें साझा कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर दुल्हन इसाबेल ने एक मिनट 30 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है और बताया है कि उन्होंने कैसे लाखों मुर्दों की हड्डियों और खोपड़ियों के बीच जस्टिन से शादी की.

गुप्त रास्ते से गए थे तहखाने के अंदर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल ने बताया कि रात के खाने के बाद वो अपने एक दोस्त, शादी के गवाह और एक पेशेवर टूर गाइड के साथ हैलोवीन की भीड़भाड़ से बचते हुए एक गुप्त रास्ते से इस भयानक तहखाने में उतरे थे. फिर उन्होंने उन्हीं हड्डियों और खोपड़ियों के बीच शादी की और फिर फोटोशूट भी करवाया.

कितनी भयानक है ये जगह?

कहते हैं कि पेरिस के ‘फ्रेंच कैटकॉम्ब्स’ में 60 लाख मुर्दों की हड्डियां और खोपड़ियां रखी हुई हैं. ये तहखाना जमीन से 20 मीटर की गहराई में बना हुआ है और यहां हड्डियों और खोपड़ियों को इस तरह से सजाया गया है कि दोनों तरफ दो-दो किलोमीटर लंबी दीवार बन गई है. ये जगह इतनी डरावनी लगती है कि बहुत कम ही लोग यहां आना पसंद करते हैं. ऐसे में इस जगह पर किसी का शादी करना काफी आश्चर्य की बात है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *