करंट लगने के बाद तड़प रहा था बंदर, युवक ने पहुंचाया अस्पताल

Spread the love

बिहार के आरा में एक बंदर करंट लगने के बाद जमीन पर गिर कर छटपटा रहा था. तभी वहां एक युवक रिक्शा लेकर पहुंचा और बंदर को उसपर लाद कर अस्पताल ले गया, जिसके बाद डॉक्टरों ने इलाज कर उसकी जान बचा ली. बंदर की जान बचाने के लिए सामने आए चंदन की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.

करंट लगने के बाद तड़प रहा था बंदर, युवक ने रिक्शे से पहुंचाया अस्पताल

बिहार के आरा में एक ऐसी घटना हुई जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. यहां करंट से झुलसे एक बंदर को युवक ने समय रहते अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद बंदर का सही समय पर इलाज किया गया और उसकी जान बच गई. मामला जिले के नवादा थाना क्षेत्र के हाता मोहल्ले का है. यहां एक बंदर को करंट लग गया. करंट लगने के बाद वह बुरी तरह झुलस गया और जमीन पर गिरकर तड़पने लगा. वह जमीन पर पड़ा छटपटा रहा था लेकिन उसकी किसी ने मदद नहीं की. इस बीच चंदन नामक एक युवक रिक्सा लेकर आया और उसपर बंदर को लाद कर अस्पताल ले गया.

बंदर को चंदन पहले आरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचा लेकिन डाक्टरों ने वहां उसका इलाज करने से मना कर दिया और उसे पशुपालन विभाग ले जाने की सलाह दी. इसके बाद चंदन पहले बंदर को एक निजी क्लीनिक में ले गया और वहां उसका प्राथमिक इलाज करवाया और फिर उसे पशुपालन विभाग के अस्पताल लेकर पहुंचा जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

देर होती तो नहीं बचती बंदर की जान

बंदर का इलाज कर रहे पशुपालन विभाग के डॉक्टरों ने बताया कि बंदर पूरी तरह झुलस गया था. उसकी सांसें भी बहुत धीरे चल रही थी. अगर उसे यहां लाने में थोड़ी और देर होती तो शायद उसका बचना मुश्किल था. उसे समय पर प्राथमिक इलाज और फिर यहां लाया गया जिसके बाद उसे बचाया जा सका है.

लोग कर रहे हैं युवक की तारीफ

इधर बंदर को देखने के लिए अस्पताल में भीड़ लग गई. यहां पहुंचे लोग चंदन की तारीफ कर रहे थे और उसे मानवता की मिशाल बता रहे थे. यहां पहुंचे लोगों ने कहा चंदन ने मानवता की मिसाल पेश की है. लोगों ने कहा ऐसी कई घटनाएं सामने आती हैं जब बेजुबान बंदर या कोई जानवर किसी न किसी हादसे का शिकार हो जाते हैं. कई बार ऐसा हुआ है कि मदद नहीं मिलने के कारण जानवरों की जान भी चली जाती है लेकिन यहाँ समय रहते चंदन ने बंदर की जान बचा ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *