सारे देश में बरसने के बाद अब इंद्रदेव का Focus Bihar पर : पूरे बिहार में वज्रपात-मेघगर्जन का येलो अलर्ट जारी

barish
Spread the love

बिहार अब तक उमस भरी गर्मी से परेशान है। वहीं पश्विमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और सीतामढ़ी में भारी से अति बारिश की संभावना जताई गई है।

पटना. बिहार के अधिकांश जिलों में एक या दो स्थानों पर वज्रपात और मेघगर्जन का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पश्विमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और सीतामढ़ी में भारी से अति बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इन इलाके में रहने वाले लोगों से घर से न निकलने की अपील की है।

वहीं पटना के मौसम की बात करें तो आज कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई लेकिन फिर धूप निकल आई। लोगों अब तक उमस भरी गर्मी से परेशान हैं। हालांकि, मौसम विभाग ने पटना समते लगभग पूरे बिहार में 29 जुलाई से 4 अगस्त तक तक बारिश होने की संभावना जताई है।  

इन 19 जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश
पश्चिम और पूर्व चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद में अनेक स्थानों में बारिश की संभावना जताई गई है। 

इन 19 जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश
वहीं सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया, जमुई, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा और सुपौल जिले के कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं।


पश्चिम और पूर्व चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, पटना, गया, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद के अधिकतम तापमान में 34 से 36 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार हैं।

वहीं बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार हैं। 

सावधानी बरतने की अपील की

  •  खराब मौसम के दौरान अपने पशुधन और खुद को बाहर निकलने से बचें।
  • मौसम साफ होने पर अपने काम संपादित करे।
  • आंधी के दौरान संवेदनशील संरचनाओं से दूर रहें।
  • मेघगर्जन के दौरान पेड़-पौधे के नीचे शरण न लें।
  • ओलावृष्टि के समय सुरक्षित स्थान पर जाकर बैठ जाएं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *